Mamata Banerjee rally in East Medinipur 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने आज शनिवार 20 मार्च को तीन रैलियों को संबोधित किया. ये तीन रैलियां उन्होंने पूर्वी मिदनापुर में की. सबसे पहली रैली ममता ने खेजुरी में दोपहर 12.30 बजे किया, दूसरी 2 बजे हल्दिया और तीसरी रैली 3.30 बजे पाशकुरा में किया.

इन रैलियों में ममता ने बीजेपी की जमकर आलोचना की. उन्होंने भाजपा को दुनिया में 'सबसे बड़ी लुटेरी' पार्टी तक बोल दिया. ममता यहीं नहीं रुकी उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी को राज्य में कभी भी सत्ता में नहीं आने देना चाहिए. आपको बता दें कि ममता को उनके तल्ख नज़रिए के लिए जाना जाता है. और इस समय तो बंगाल में सियासी पारा काफी चढ़ा हुआ है. चुनावी वार-पलटवार दिनों-दिन तेज होता जा रहा है. आए दिन पीएम नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी के दूसरे नेताओं द्वारा ममता पर जमकर निशाना साधा जाता है. व

वहीं ममता भी बीजेपी के हर वार पर पलटवार करती हुई नजर आती है. पूर्वी मिदनापुर जिले की एक चुनावी रैली में उन्होंने बीजेपी पर दंगों की साजिश रचने, लोगों की हत्या करने तथा दलित लड़कियों को प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने भाजपा को दुनिया में सबसे बड़ी ‘तोलाबाज’ भी बोल डाला.. देखिए पीएम केयर फंड के तहत उसने कितना पैसा इकट्ठा किया. अगर पश्चिम बंगाल के लोग शांति चाहते हैं और दंगों से मुक्त राज्य चाहते हैं तो तृणमूल कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है.

इन रैलियों में बीजेपी की जमकर बखिया उधेड़ते हुए ममता ने कहा कि उसे नोटबंदी के धन एवं पीएम केयर्स फंड को लेकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. वोटर्स से यह अपील है कि आप इस तरह से खेल खेलिए कि भाजपा देश से बाहर हो जाए.

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 27 मार्च से 29 अप्रैल तक आठ चरणों में होंगे. वहीं 2 मई को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे. जहां तक पिछली विधानसभा चुनाव का जिक्र करें, जो 2016 में हुआ था. इसमें सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस को 211 सीटों पर जीत मिली थी. साथ चुनाव लड़ने वाले लेफ्ट फ्रंट और कांग्रेस को सम्मलित रूप से 76 सीटों पर सफलता मिली थी. इसमें से कांग्रेस ने 44 और सीपीएम ने 26 सीटों पर जीत दर्ज की थीं. वहीं बीजेपी को महज 3 सीटें ही जीत पाई थी.

Discus