भूमिका फिल्म्स के बैनर तले बन रही यह फिल्म सामाजिक मुद्दों से जुड़ी है. एक ओर तो इस फिल्म की कहानी किसान आत्महत्या, गांव के एक सितम ढाने वाले दबंग और किसान और सेना के जवान के साथ उसके संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती हैं. वहीं दूसरी ओर इस फिल्म में गांव के विकास में महिलाओं की सशक्त भूमिका को भी उजागर किया गया है. इसमें एक ऐसी ही सशक्त महिला की कहानी को भी दिखाया गया है जो उस आततायी दबंग को जोरदार टक्कर देती नज़र आती है.
फिल्म के डायरेक्टर पुलिन मित्रा ने बताया कि फिल्म यह संदेश देती है कि देश और गांव की मिट्टी माँ समान है और हर हाल में उसकी रक्षा होनी चाहिए. वहीं बात अगर फिल्म के यूनिट की करें तो इसके पटकथा व निर्देशन की जिम्मेदारी पुलिन मित्रा ने संभाली है. डीओपी के रुप में विकास कुमार ऋषि, गायक...पंकज निराला, फिल्म निर्माण में विशेष सहयोग...मेलोडी नाट्य ग्रुप, प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर अनीता पंडित, रूप सज्जा..तारक एवं देवाशीष(कोलकाता), सहायक निर्देशक..रजनीश(दिल्ली) एवं देबाशीष(कोलकाता), नृत्य निर्देशक...सुदामा मिंज(मुम्बई) आदि हैं.
वहीं बतौर फिल्मी कलाकार इसमें कमल रंजीत,रागनी(मुम्बई),मनोज पंडित(दिल्ली),युगांत बद्री पाण्डे(मुम्बई),मो.हामिद,प्रसिद्ध राम,बलराम झा(कोलकाता),प्रकाश ठाकुर,रोहित कुमार,देवेंद्र ठाकुर,संतु तिवारी, प्रदीप सिंहा, इन्द्रभूवन हीरा,मास्टर सिद्धांत,राकेश कुमार,उमाशंकर मिश्र,सुधीर मिश्र,मानस तुलस्यान,गौतम घोष,देबाशीष,अनिल चौधरी, प्रियंका,रीनू शर्मा,शर्मिला सुमि,बुद्धिनारायण पासवान,सुमित मिश्र नजर आएंगे.