File Photo: Film actor Manoj Pandit and his wife Anita Pandit

गढ़वा में अपनी फिल्म सफाईबाज के पोस्टर का प्रमोशन करने आए फिल्म एक्टर मनोज पंडित और उनकी पत्नी अनिता पंडित को देखने फैन्स की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रमोशन का ये प्रोग्राम प्रतिघात फिल्म के प्रोड्यूसर दयाशंकर गुप्ता के सौजन्य से आयोजित किया गया था. बता दें कि फिल्म 'सफाईबाज' अवनीश सिंह के निर्देशन में बनी है और मनोज पंडित उसमें विलेन के रोल में नजर आएंगे. फिल्म के निर्माता और निर्देशक डॉ अवनीश सिंह है. डॉ सिंह श्रम और रोजगार मंत्रालय के महा निदेशक भरत सरकार से सेवा निवृत्त हो कर, अपने अनुभवों को फिल्म के निर्माण में लगाया है.

अवनीता आर्ट्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म में अंडर ग्राउंड सीवर लाइन की सफाई करने वाले मजदूरों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति, विपरीत हालात एवं जोखीम भरे ज़िंदगी को दिखाया गया है. हम सब कई बार ये ख़बर सुनते है कि मैनहोल में सफाई के दौरान सफाई कर्मी की मौत हो गई. आम जिंदगी से जुड़ा मैनहोल सफाई कर्मी की जिंदगी कैसे मौत के कगार पर पहुंचती है? फिर उसकी मौत के बाद परिवार किस तरह के आर्थिक तंगी से गुजरता है? इसी मुद्दे को बड़े पर्दे पर उतारने का काम किया है डॉ.सिंह.

फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर अजीत चौबे, डायलॉग एवं सहायक डायरेक्टर सैलेन्द्र सिंह है व कैमरा मैन अयूब अली खान जी है. फ़िल्म उन लोगो के जीवन पर आधारित है जो हमारे जीवन मे बहुत महत्वपूर्ण है. जिनके कारण हम साफ सफाई की जीवन जीते है. ये लोग अगर एक दिन भी नहीं आये तो पूरी तरह से हम गंदगी से परेशान हो जाते हैं. हमारे द्वारा फैलाये मैले और गंदगी की सफाई करने वाले कि रीयल लाइफन कैसी होती है?

फिल्म में म्यूजिक दिया है डॉ नीता सिंह ने. खास कर लोरी और होली के गाने बेहद मधुर एवं कर्ण प्रिये है. होली के गाने सुधेश भोसले साहब के आवाज में है. वहीं इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार जॉनी लीवर, राजपाल यादव, ओकर दाश मणिपुरी जी (पिपली लाइफ के नत्था), उपाशना सिंह, अनुपम श्याम ओझा (सज्जन सिंह) सम्राट चतुरवेदी,मनप्रीत, ऋतु सिंह, आशीष अवाना, दीपक राज डोगरा साईशा शाहगल और मनोज पंडित (प्रतिघात के यसवंत राणा) है. मनोज पंडित इस फिल्म में एक अत्यंत भ्रष्ट और मतलबी सरकारी सफाई ठेकेदार की भूमिका में है. उन्होंने होली के गाने में भी जबरजस्त डांस किये है.

Discus