बंगाल चुनाव के नतीजे आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार हो गई है. बता दें कि इस बार बीजेपी ने बंगाल जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के तमामा दिग्गज नेता बंगाल के चुनावी रण में ताल ठोक रहे थे इसके बावजूद बीजेपी को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी हैं.

भारी शिकस्त के बाद सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों पर रविवार 2 मई से ही पीएम मोदी और अमित शाह पर मीम व चुटकुलों बौछार शुरू हो गई, जिसमें खासतौर से बीजेपी और उसके कद्दावर नेता नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह को निशाना बनाया गया. बंगाल चुनाव के नतीजे जैसे ही आने शुरू हुए, जिससे ये साफ होता गया कि टीएमसी भारी अंतर से जीत रही है और बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ेगा. वैसे ही मीर्म्स ने मोदी व शाह पर मीम की झड़ी लगा दीं.

एक वीडियो क्लीप वाली मीम जो सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा है. इस क्लीप में व्हील चेयर पर बैठी ममता बैनर्जी फूटबॉल फेंकती है जो सीधे पीएम मोदी को लगती है और वे धड़ाम से गिर जाते हैं.

BJP ने पश्चिम बंगाल के उपचुनाव में किया शानदार प्रदर्शन, तृणमूल से छीनी भाटपारा सीट

एक अन्य मीम में पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल हुआ है. इसमें कहा गया है कि सड़क छाप लड़कों की तरह ममता बनर्जी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कमेंट करना पश्चिमबंगाल की महिलाओं को काफी नागवार गुजरा और उन्होंने एकमुश्त ममता के पक्ष में मतदान कर भाजपा के मुँह पर करारा तमाचा जड़ दिया.

वहीं एक अन्य पोस्ट में एक तस्वीर के जरिये बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता एक तरफ और ममता दीदी अकेली दूसरी तरफ दिखाया गया है जिसमें लिखा गया है- “सब पर भारी”

वहीं एक अन्य पोस्ट में ममता दीदी की एक तस्वीर साझा किया गया है जिसमें वो सफेद सूत्ती साड़ी एवं हवाई चप्पल पहनी हुईं नजर आ रही हैं. इसमें आगे पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा गया है कि 200 के चप्पल, 400 की साड़ी, 10 लाख के सूट पर भारी.

वहीं एक अन्य मीम में तस्वीर में पीएम मोदी एवं ममता दीदी है जिसमें कहा गया है- “जय काली कलकत्ता वाली, 56 इंच की हवा निकाली!”

एक पोस्ट में पीएम मोदी पर निशाना साधा गया, “सावन में कौवा नाचने लगे तो मोर नहीं बन जाता है! हर कोई दाढ़ी बढ़ा लेने से रविन्द्र नाथ टेगौर नहीं बन जाता है!”

वहीं एक अन्य पोस्ट में अमित शाह के बयान को मजाक बनाते हुए कहा गया- अमित शाह: “बंगाल में bjp को 200 सीट न मिले तो इस्तीफा दे दूंगा!”

नड्डा जी : “सर बंगाली टेंट वाला 100 भी देने से मना कर रहा है.”

वहीं एक यूजर्स अमित शाह को टार्गेट करते हुए लिखते हैं- “जैसे हर चमकती चीज सोना नहीं हो सकता वैसे ही हर गंजा इंसान चाणक्य नहीं हो सकता”

इसी तरह एक मीम में फिल्म ‘रण’ के एक चर्चित डायलॉग का इस्तेमाल किया गया है. इसमें बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा गया- “उन्हें पता था कि दरवाजे लेफ्ट की तरफ खुलेंगे पर भक्तो ने छोटी गंगा बोलकर दांये तरफ के गंदे नाले मे उतार दिया!!”

Discus