5 Percent GST on Covid-19 vaccines

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना वैक्सीन पर वसूले जा रहे जीएसटी को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. राहुल ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, जिसमें वे लिखते हैं- ‘जनता के प्राण जाएं पर PM की टैक्स वसूली न जाए!’ #GST

गौरतलब है कि राज्य सरकारों से कोरोना वायरस वैक्सीन पर 5 फीसदी का जीसटी चार्ज किया जा रहा है. राहुल से पहले भी कई राज्य सरकारों ने कोविड-19 वैक्सीन पर लगने वाले जीएसटी को लेकर आपत्ति दर्ज कराया था. इस संबंध में ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने बकायदा वित्त मंत्री निर्माल सीतारमण को एक चिट्ठी लिख कर, वैक्सीन से जीएसटी हटाने की मांग की थी.

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने विदेशों से आयात हो रही वैक्सीन को जीएसटी के दायरे में नहीं रखा है. लेकिन स्वदेशी वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन पर केंद्र सरकार 5 फीसदी जीएसटी चार्ज कर रही है. 5 फीसदी जीएसटी का मतलब ये है कि राज्य सरकारों को वैक्सीन की प्रति डोज पर 15-20 रुपए अतिरिक्त चुकाने पड़ रहे हैं

सीरम इंस्टीट्यूट कोविशील्ड की एक डोज राज्यों को 300 रुपए और भारत बायोटेक कोवैक्सीन की एक डोज 400 रुपए में दे रही है. इसके ऊपर से 5 फीसदी जीएसटी अलग से लग रहा है. इसके बाद राज्यों को कोविशील्ड की एक डोज 315 रुपए और कोवैक्सीन की एक डोज 420 रुपए में पड़ रही है. इससे राज्यों पर अतिरिक्त खर्चा बढ़ रहा है. इसलिए राज्य सरकारें वैक्सीन पर लगने वाले जीएसटी में छूट की मांग कर रहे हैं. वहीं, केंद्र सरकार को दोनों ही वैक्सीन का एक डोज 150 रुपए में मिल रहा है.

वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी को वैक्सीन पर लगाई जा रही जीएसटी को लेकर मोदी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. इस पूरे प्रकरण को लेकर सुरजेवाला ने एक ट्वीट किया, जिसमें वे लिखते हैं- "लूट, लूट और लूट – यही कर रही मोदी सरकार ! क्या “आपदा में लूट” यूंही जारी रहेगी ? अब कोरोना के टीके पर भी 5% जी.एस.टी ! कुछ तो रहम करो मोदी जी, भगवान आपको माफ़ नही करेगा!"


Discus