आज से 12 साल पहले जो दिल दहला देने वाला वारदात हुआ था उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. मुंबई में हुआ ये आतंकी हमला 26/11 के उस नापाक आतंकी हरकतों की याद दिलाता है जब समुद्र के रास्ते पाकिस्तान से लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी मुंबई में घुस आए थे. इन नापाक दहशत गर्दियों ने मुंबई के कई हिस्सों में बम धमाकों की घटनाओं को अंजाम दिया और अंधाधुंध फायरिंग की थी. तब इस घटना से पूरी दुनिया सकते में आ गई थी. मुंबई आतंकी हमलों ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था. इस हमले में कई विदेशी नागरिकों की भी जान चली गई थी.

दरअसल, साल 2008 में पाकिस्तान से 10 आतंकी समंदर के रास्ते से मुंबई में घुस आए थे. पाकिस्तान से आए इन आतंकियों ने होटल ताज, नरीमन हाउस, होटल ओबेरॉय को अपने कब्जे में ले लिया था और निहत्थे लोगों पर अंधाधूंध गोलियां चलाना शुरू कर दिया था. इस हमले के कारण लगभग 10 से 15 दिनों तक मुंबई में दहशत का माहौल कायम था. इस आतंकी हमले में तककरीबन 200 लोगों की जान चली गई थीं. वहीं 300 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए थे. इस दौरान कई सुरक्षाबलों के जवान भी शहीद हो गए थे.

आपको बता दें कि 60 घंटे तक चली जवाबी कार्रवाई में हमारे जाबाज जवानों 9 आतंकियों को मार गिराया और इस हमले में एकमात्र जीवित आतंकी अजमल कसाब को कॉन्‍स्‍टेबल तुकाराम ओम्बले ने पकड़ लिया जिसे 21 नवंबर 2012 को फांसी दे दी गई थी. इसी क्रम में ओम्‍बले आतंकवादियेां की गोली का शिकार हो गए थे. इस आतंकी वारदात में जॉइंट सीपी हेमंत करकरे, एसीपी अशोक कामटे, इंस्‍पेक्‍टर विजय सालस्‍कर, मेजर संदीप उन्‍नीकृष्‍णन समेत कई पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. उनका बलिदान, साहस की वो जीवंत कहानी और इतिहास को देशवासी हमेशा याद रखेंगे. रिफलेक्शन लाइफ की ओर से 26/11 हमलों के शहीदों को कोटि कोटि नमन.


Discus