Nidhi Razdan trap in phishing Harvard Offer Was fake

पिछले साल न्यूज चैनल NDTV छोड़ने वालीं सीनियर पत्रकार निधि राजदान ने 15 जनवरी को ट्वीट करके कहा कि उन्हें असल में जर्नलिज्म के एसोसिएट प्रोफेसर के तौर पर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी जॉइन करने का ऑफर नहीं मिला था. उन्होंने अपने साथ अभी तक हुए पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया, 'मैं एक बहुत बड़े फिशिंग अटैक का शिकार हुई हूं. मैं एक बयान जारी कर सारी चीजें क्लियर कर रही हूं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर इस बारे में कुछ भी डिस्कस नहीं करूंगी.'

निधि लिखती हैं, 'मुझे भरोसा दिलाया गया था कि मैं सितंबर 2020 में यूनिवर्सिटी जॉइन कर लूंगी. इस दौरान मैं अपने नए असाइनमेंट के लिए तैयारियां कर रही थी. बाद में मुझसे कहा गया कि कोविड-19 महामारी की वजह से मेरी क्लासेज जनवरी 2021 से शुरू होंगी. अपॉइंटमेंट में देरी के साथ ही मैंने महसूस किया कि जो प्रोसेस मुझे बताया जा रहा है उसमें कई प्रशासनिक गड़बड़ियां हैं.

शुरुआत में मैंने यह सोच कर ध्यान नहीं दिया कि ये सब कुछ महामारी की वजह से हुए न्यू नॉर्मल का हिस्सा हैं. लेकिन हाल की कुछ घटनाओं के बाद मैंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ऐडमिनिस्ट्रेशन से संपर्क किया. जिससे मुझे पता चला है कि मैं एक बड़े फिशिंग अटैक का शिकार हुई हूं. वास्तविकता में मुझे हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की तरफ से ऐसा कोई ऑफर भेजा ही नहीं गया. इस फिशिंग अटैक के षड्यंत्रकारियों ने चालाकी से मेरे पर्नसल डेटा का एक्सेस पाने की कोशिश की है.' अब निधि राजदान ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट पुलिस में की है.

आपको बता दें कि निधि ने पिछले साल जून 2020 में सोशल मीडिया पर बताया था कि उन्हें हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से एसोसिएट प्रोफेसर की जॉब का ऑफर आया है और इस असाइनमेंट को ले रही हैं. इसलिए वो NDTV की नौकरी छोड़ रही है. निधि NDTV के साथ 21 सालों से जुड़ी हुई थीं. चैनल छोड़ते समय उन्होंने एक नोट भी लिखा, जिसमें वो कह रही थी कि NDTV ने मुझे सब कुछ सिखाया है. ये मेरा घर रहा है. हम जो काम करते हैं, मुझे उस पर गर्व है.

निधि के इस कबूलनामे के बाद से #Harvard ट्विटर पर टॉप ट्रेंड बन गया और एक ओर जहां यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर लोग सहानुभूति भी जताते हुए नजर आ रहे हैं. निधि का सितंबर में अपने ट्वीटर बायो में लिखना कि वह हार्वर्ड में पढ़ाती हैं, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और मीमर्स जमकर मज रहे हैं.


Discus