फिल्म कलाकार निर्मल पांडे की स्मृति में होने वाले तीन दिवसीय निर्मल पांडेय स्मृति फिल्म फेस्टिवल के लिए मंडी हाउस (दिल्ली) में फेस्टिवल पोस्टर रिलीज किया गया. इस अवसर पर लेखक व फ़िल्म निर्देशक श्री अशोक मेहरा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
अशोक मेहरा के अलावा इस अवसर परश्री राम सेंटर (दिल्ली) के कलाकार कु0 निशा विश्वकर्मा, नरेश डबराल, कमल रेक्सवाल, गिन्नी बब्बर, गौतम, अविनाश तोमर, और फिल्म तथा वेब सीरीज कलाकार श्रीकांत वर्मा (तांडव,पंचायत, ब्रीध इंटु द शेडो, मिर्जापुर फेम), शशि रंजन (क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया, लूट पाट, तुम्हारी सुल्लु), जतिन शर्मा ( तांडव वेब सीरीज फेम), नीलम मलकानिया(आल इंडिया रेडियो ESD हिंदी दिल्ली) भी मौजूद थे.
गौरतलब है कि सुपर हिट बैंडिट क्वीन से फिल्मी सफर शुरू करने वाले निर्मल पांडेय का निधन 18 फरवरी 2010 को महज 48 वर्ष की उम्र में मुंबई में दिल का दौरा पडऩे से हो गया था. फिल्म बैंडिट क्वीन में विक्रम मल्लाह के रौल में उन्होंने कमाल का अभिनय किया था. वहीं तारा ग्रुप्स के साथ उन्होंने लंदन में 125 नाटकों की लम्बी सीरीज की थी. बैंडेट क्वीन, दायरा, औजार, ट्रेन टू पाकिस्तान और न जाने कितनी फिल्मों में गिनाया जाय जिनमें निर्मल पांडे की बेजोड़ आदाकारी नज़र आती है.
रंगमंच और फिल्मों से उनका इतना गहरा लगाव था कि उन्होंने इसके लिए सरकारी नौकरी तक छोड़ दी थी. अमोल पालेकर द्वारा निर्देशित दायरा फिल्म में निर्मल पांडे ने एक अभिनेत्री का किरदार निभाया. 1997 में उसके लिये उन्हें फ्रांस का प्रसिद्ध वालेंतिये पुरस्कार दिया गया. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिये यह पुरस्कार पाने वाले निर्मल विश्व के पहले अभिनेता थे.
वरिष्ठ रंगकर्मी व निर्देशक (बियोंड इमेजिनेशन थिएटर दिल्ली) सुरेंद्र सागर कहते है कि निर्मल पांडे उनके मित्र ही नही बल्कि एक प्रेरणा पुंज थे. निर्मल पांडे न्यास ने उनकी स्मृति में फ़िल्म फिस्टिवल आयोजित करके नए फ़िल्म निर्माताओ को एक स्वर्णिम अवसर प्रदान किया है. आपको बता दें कि ये फ़िल्म फेस्टिवल 8 अगस्त 2021 से 10 अगस्त 2021 तक भोपाल (मध्यप्रदेश) में आयोजित किया जाएगा. वे आज भी सिने प्रेमियों के दिलों में एक अलग स्थान रखते हैं.