Image credit: twitter user @SudhirBhardwaj

ट्विटर पर #CrocodileTears और #Nautanki ट्रेंड हो रहा है. इसको लेकर पीएम मोदी का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार 21 मई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के डॉक्टर्स से वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के जरिये रूबरू हुए थे. इस मौके पर उन्‍होंने कहा, 'इस वायरस ने हमसे कई प्रियजनों को छीन लिया है. मैं उन्‍हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उन परिवारों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त करता हूं जिन्‍होंने अपने परिजनों को खोया है.' 

इस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान वे रोते भी दिखें, जिसको लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. @SudhirBhardwaj नाम के ट्वीटर यूजर लिखते हैं कि वो कुछ इस तरह अपने गुनाहों को धो देता है, जब जनता चौराहे पर बुलाती है तो TV पर आकर रो देता है।"घड़ी-घड़ी नौटंकी करता है"

@Dilsebhartiye1 नाम के अन्य यूजर इस मसले पर ट्वीट करते हुए लिखा, "वायरस बहुरूपिया होता है."

@atulkumar_kore नाम के ट्वीटर यूजर लिखते हैं, "पहले मुझे भी रोना आता था जब मोदी जी रोते थे। पता नहीं साला अब क्यों गुस्सा आता है? पहले मेरी तो एक ही मांग थी कि कुछ भी हो जाए लेकिन मोदी जी ने रोने चाहिए, लेकिन अब लगने लगा है बंदे को ऑस्कर दे दो."

@AnkitaKanfade नाम की ट्वीटर यूजर अपने ट्वीट में पीएम मोदी की आलोचना करते हुए लिखती हैं, "कितना अच्छा होता ये कहा जाता कि जिन लोगो ने अपने परिजनों को खोया हे में उनसे हाथ जोड़ के माफ़ी मांगता हु क्यों की में उसका जिम्मेदार हूँ."

जबकि @VikramC80852971 नाम के ट्वीटर यूजर ने तो पीएम मोदी का जमकर उपहास उड़ाते हुए लिखा, "घडिय़ाल समुदाय में भी रोष व्याप्त है कि यह बंदा हमारे पुरखों की विरासत को छिनने का कोई मौका नहीं छोड़ता."

वहीं @SeebukhanAap नाम के ट्वीटर यूजर लिखते हैं, "नोटंकी पर तो PHD कर रखी है ना."

@MunawwarSabri नाम के ट्वीटर यूजर लिखते हैं, "घटना ये अगर सच है तो ये चचा मगर मछ है."

प्रवीन पंघाल शिव भक्त(@ppanghalch) नाम के एक यूजर ने पीएम मोदी के आंसू को सियार के आंसू बताते हुए लिखा कि शियार का रोना अशुभ माना जाता है,समझ गये न.

सन्दीप कुमार मौर्य (@Sandeep08373765) नाम के एक यूजर ने लिखा, "अरे घड़ियाल के आँसू बहाने से क्या फायदा झांसाराम."

सत्यमेव जयते(@truthissach) नाम के यूजर लिखते हैं कि समय रहते वैक्सीन नहीं दी. समय रहते ऑक्सीजन का प्रबंध नहीं किया. समय रहते चुनाव नहीं टाले, समय रहते कुम्भ नहीं टाला, आज आए हो श्रद्धांजलि देने ! पहले मौत दी अब श्रद्धांजलि ! क्या स्वांग रचते है साहेब !!

SUMEET KAPIL(@sumeet_kapil) नाम के यूजर ने लिखा, "Modi in a lead role in."

I. I. Biswas(@iibiswas) नाम के यूजर ने लिखा, "Are this #nautanki or not??"

#AmarYadavForShrawasti(@Amar__Shrawasti) नाम के यूजर ने लिखा, "कुछ इस तरह वो अपनी नाकामियों को धो देता है, ऐसे अवसर पर वो रो देता है।"#Nautanki


Discus