Rajdeep Sardesai off air for misleading tweet

इंडिया टुडे के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई(Rajdeep Sardesai) के खिलाफ चैनल ने एक ट्वीट को लेकर कार्रवाई की है. चैनल ने उन्हें दो सप्ताह के लिए ऑफ एयर करने का फैसला किया है. गणतंत्र दिवस की सुबह यानी मंगलवार 26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाला था. समस्या तब शुरू हुई जब किसानों ने तय रूट से अलग ट्रैक्टर ले जाने शुरू किए और दिल्ली के अहम व बिजी रूट में से एक आईटीओ पहुंच गए. यहां पर एक किसान की मौत हो गई. अभी तक यह साफ नहीं हुआ था कि मौत किस वजह से हुई.

इसी समय राजदीप सरदेसाई ने एक ट्वीट में लिखा कि पुलिस की गोली से एक किसान की मौत हो गई और बाद में डिलीट कर लिया. राजदीप ने ट्विटर पर लिखा, “पुलिस फायरिंग में आईटीओ पर 45 साल के नवनीत की मौत हो गई है. किसानों ने मुझे बताया कि उसका ‘बलिदान’ व्यर्थ नहीं जाएगा.” इस घटना के कुछ ही देर बाद राजदीप सरदेसाई ने एक वीडियो ट्वीट किया-ट्वीट किया कि आरोपों के मुताबिक पुलिस की गोली से मौत हुई.

इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि वीडियो से साफ है कि ट्रैक्टर बैरिकेड तोड़ने के चक्कर में पलटा. गोली मारने का आरोप गलत है. इस ट्वीट के बाद राजदीप ने अपने शो में भी उस दिन किसान की मौत को लेकर सरकार से कड़े सवाल पूछे थे. उनके इस शो के बाद से सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे.

ट्विटर पर #SuspendRajdeepsAccount और #ArrestRajdeepSardesai ट्रेंड करने लगा. हालांकि 27 जनवरी को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद यह साफ हो गया था कि किसान की मौत पुलिस की गोली लगने से नहीं बल्कि ट्रैक्टर पलटने से लगी चोट के कारण हुई थी. राजदीप पत्रकारिता में करीब चार दशक का अनुभव रखते हैं. उन्हें तो कम से कम पत्रकारिता के इस बेसिक प्रिन्सपल का पालन करना चाहिये था कि अगर किसी के हवाले से कोई खबर आए, तो उसकी सच्चाई जांचे बगैर खबर नहीं चलानी चाहिए.

राजदीप पत्रकारिता में बड़े नाम है और सच्ची पत्रकारिता की हिमायत रहे हैं. अब उनसे ये गलती कैसे हो गई? राजदीप के इस गलती पर इंडिया टुडे ने कार्रवाई करते हुए उन्हें दो हफ्ते के लिए ऑफ एयर करने के साथ-साथ एक महीने की सैलरी भी काट ली है. 

Discus