भभुआ कैमूर जिले का मुख्यालय है. यह शहर जीटी रोड के दक्षिण 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह विधानसभा क्षेत्र दो प्रखंडों से बना है, जिसमें भभुआ व रामपुर प्रखंड आते हैं. 2015 में यहां बीजेपी के आनंद भूषण पांडे विधायक बने. उनकी मौत के बाद 2018 में हुए उप चुनाव में उनकी पत्नी रिंकी रानी पांडे विधायक चुनीं गईं. यहां मुकाबला त्रिकोणिय है. महागठबंधन से राजद के भरत बिंद, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जदयू छोड़कर आए पूर्व विधायक डॉ. प्रमोद सिंह और भाजपा के वर्तमान विधायक रिंकी रानी पांडे है.

एमएलए रिंकी रानी पांडेय ने इंटरव्यू के दौरान क्षेत्र के विकास के लिए 5 प्रमुख प्राथमिकताएं बताईं.

1. स्वास्थ्य - भभुआ विधानसभा में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर करने के लिए सदर अस्पताल में सुविधाओं को बहाल करना. गंभीर मरीजों का इलाज वाराणसी या पटना में होता है. पीएचसी व एपीएचसी में स्थिति और गंभीर है.

2. सड़क - गांवों को जोड़ने के लिए सड़क का विस्तार. क्योंकि इसके चलते ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी होती है.

3. रोजगार - लघु उद्योग की स्थापना किया जाये ताकि यहां के स्थानिय लोगों को रोजगार मिल सके और उन्हें रोजगार की तलाश में दूसरे जगहों पर पलायन नहीं करना पड़े.

4. सिंचाई - सिंचाई की समुचित सुविधा सुनिश्चित करना ताकि किसानों को खेती करने में हो रहे परेशानियों को दूर किया जाये. सिंचाई की सुविधा के लिए बनी दुर्गावती जलाशय परियोजना की वितरणियों की खोदाई करके पानी की कमी को दूर करना.

5. शिक्षा - कॉलेज एवं तकनीकी शिक्षा में विस्तार करके स्टूडेंट्स के उज्जवल भविष्य को सुनिश्चित करना.

Discus