Rinku sharma murder case

रिंकू शर्मा की हत्या के बाद उसे इंसाफ दिलाने के लिए ट्विटर पर #JusticeForRinkuSharma और #रिंकू_शर्मा टॉप पर ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर लोग लिख रहे हैं कि रिंकू की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह हिंदू था और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं बजरंग दल से जुड़ा था.

हालांकि दिल्ली पुलिस का कहना है कि इसमें सांप्रदायिक एंगल सामने नहीं आया है, बल्कि व्यापारिक प्रतिद्वंद्विता का मामला है जिसकी वजह से यह हत्या हुई है. पुलिस के मुताबिक रिंकू और दानिश पड़ोस में बुधवार 10 फ़रवरी की रात एक बर्थ डे पार्टी में शामिल हुए थे. फिर उसी रात रिंकू की हत्या कर दी गई.

इसी पार्टी के दौरान इन लोगों के बीच एक रेस्तरां को लेकर बहस हो गई थी. हालांकि रेस्तरां के बिजनेस में मृतक रिंकू शर्मा की कोई हिस्सेदारी नहीं थी लेकिन उसके दोस्त सचिन और आकाश की हिस्सेदारी थी. रिंकू को बचाने की कोशिश के दौरान दोस्त को भी मामूली चोटें आईं. रिंकू के गिरने के बाद, चारों आरोपी वहां से भाग गए.

दिल्ली पुलिस ने रिंकू शर्मा की हत्या के पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या को बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बुधवार देर रात अंजाम दिया गया.

वहीं इस घटना के लेकर सियासत भी खूब हो रही है. बिजनेस को लेकर हुए इस वारदात ने नेताओं को राजनीति का मौका दे दिया. पुलिस जिस हत्या को आपसी रंजिश का नतीजा बता रही है.. तो नेता इसमें धर्म का एंगल भी शामिल कर रहे हैं. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने इस मामले पर ट्वीट करके कहा, "देश की राजधानी में हुई घटना से मन अत्यंत दुखी है. श्रीराम मंदिर हेतु समर्पण निधि एकत्र करने पर एक युवक की विशेष समुदाय द्वारा हत्या कर दी गयी. मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं व @DelhiPolice से दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करता हूं."#JusticeForRinkuSharma

बीजेपी नेता सतीश उपाध्याय ने ट्वीट कर कहा, "मुख्यमंत्री जी का सेक्युलरिज्म देखिए! दादरी दूर होने के बावजूद पास था, क्योंकि वहां एक विशेष समुदाय की बात थी. मगर रिंकू शर्मा हिन्दू था, इसलिए दिल्ली का होने के बावजूद उसके घर जाना मुमकिन नहीं है." #JusticeForRinku

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट करके कहा, "अगर रिंकू का नाम रेहान होता तो उसकी हत्या देश की सबसे बड़ी खबर होती. हर नेता उसके दरवाजे पर होता. रिंकू शर्मा जी की हत्या दिल्ली में ऐसा पहला अपराध नहीं. अंकित सक्सेना, ध्रुव त्यागी, डॉ नारंग, राहुल, अंकित शर्मा सब को ऐसे ही तो मारा गया. आखिर क्यों?"#JusticeForRinkuSharma

कांग्रेस से जुड़े आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट कर कहा, देश की "राजधानीदिल्ली में दिन दहाड़े रिंकु शर्मा की निर्मम हत्या इंसानियत के माथे पे एक कलंक है,अपराधियों पर NSA और रिंकु शर्मा के परिवार को सुरक्षा प्रदान करने के साथ,कम से कम 1 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की जानी चाहिये." #RinkuSharma

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ट्वीट करके कहा कि इस पिता के दर्द को महसूस कीजिए और अपने बच्चे, परिवार के सदस्यों के बारे में सोचिए. एक और दिन एक और हिंदू को जय श्री राम कहने के लिए पीट पीटकर मार दिया गया.

रिंकू शर्मा हत्या मामले को लेकर भले ही दिल्ली बीजेपी और उसके समर्थक सीएम केजरीवाल पर निशाना साध रहे हो. जबकि, हैरानी की बात है कानून-व्यवस्था खुद केन्द्र सरकार के अधीन है. 

Discus