'धान का कटोरा' कहे जाने वाले बिहार के रोहतास जिले का गठन 10 नवंबर 1972 में हुआ था. रोहतास जिले बिक्रमगंज में मां अस्कामिनी का प्राचीन मंदिर है. इसके अलावा जिले में रोहतासगढ़ किला एवं शेरशाह सूरी का मकबरा है जो इस्लामी वास्तुकला का नायाब उदाहरण है. ये जिला सबसे शिक्षित जिले में से एक है, जिसकी साक्षरता दर 75.59 फीसदी है. इसका मुख्यालय सासाराम है. जिले में 3 अनुमंडल हैं, जिनमें सासाराम, डेहरी-ओन-सोन और बिक्रमगंज हैं. ये ज़िला पटना प्रमंडल का हिस्सा है. जिले की प्रमुख फसल धान, गेहूं और दाल एवं उद्योग सीमेंट, पत्थर खनन है. डालमियानगर जिले का औद्योगिक केंद्र है.

वहीं विधानसभा सीटों की बात करे तो इसमें जिले में कुल सात विधानसभा सीटें हैं- चेनारी (SC), सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, देहरी और काराकाट विधानसभा सीट. इन 7 विधानसभा सीटों पर महागठबंधन और एनडीए दोनों में ही बराबर की टक्कर है.

 


Discus