SBI share rises 25 percent in 2 days

गुरुवार 4 फरवरी को भारतीय स्टेट बैंक(SBI) ने जैसे ही दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किये, वैसे ही बैंक का शेयर इस कारोबारी दिन में 10% अपर सर्किट के साथ छलांग लगाते हुए 355.10 रुपये का भाव हासिल किया. फिर अगले दिन यानी 5 फरवरी को नया 52 वीक हाई बनाते हुए शुरूआती सत्र में 15 फीसदी की तेजी के साथ 408.35 रुपये पर ट्रेड करने लगा और कारोबार के अंत में 11.24% का बढ़त लेकर 395.00 पर बंद हुआ.

दिसंबर तिमाही में एसबीआई ने 5,196.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, जो साल 2019 की इसी तिमाही की तुलना में 7 फीसदी कम है. मगर यह विश्लेषकों के अनुमान से बेहतर है. एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा डूबे कर्ज का पुन:आंकलन पर रोक को शामिल करने के बाद भी एसेट क्वालिटी बेहतर हुई है. बैंक ने इस तिमाही में 5,265 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. यह प्रावधान उस कर्ज के लिए तैयार किए गए हैं, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के चलते अभी तक डूबे कर्ज की श्रेणी में नहीं रखा गया है.

एसबीआई ने कहा, "इस स्थिति में बैंक तमाम नई चुनौतियों के लिए तैयारी कर रहा है. मौजूदा समय में हालात अस्थिर बना हुआ है और बैंक मौजूदा हालातों का विश्लेषण कर रहा है." बैंक ने बताया कि दिसंबर तिमाही के अंत तक 18,125 करोड़ रुपये के लोन रीस्ट्रक्चरिंग की याचिका थी.

एसबीआई के मुताबिक, बैंक की रिटेल कर्ज ग्रोथ कोरोना के पहले के स्तर पर पहुंचकर बीते साल की तुलना में 15.5 फीसदी चढ़ा. दिसंबर तिमाही में होम लोन 10 फीसदी की दर से बढ़ा. इस तिमाही में बैंक की नेट इंट्रेस्ट आय 3.75 फीसदी बढ़कर 28,820 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जो विश्लेषकों के अनुमान से बेहतर रही.

इस तिमाही बैंक के नेट नॉन परफॉर्मिंग एसेट (एनपीए) का अनुपात 1.23 फीसदी रहा, जो साल 2019 की इसी तिमाही के दौरान 1.59 फीसदी था. भारतीय स्टेट बैंक के सकल एनपीए का स्तर भी साल 2019 की दिसंबर तिमाही में 5.28 फीसदी से घटकर इस तिमाही 4.77 फीसदी रहा.

Discus