सुरसंड विधानसभा में कुल 3.05 लाख मतदाता हैं. इस सीट के जातीय समीकरण की बात करें तो यादव और मुस्लिम वोटर अहम भूमिका में हैं. जबकि भूमिहार और वैश्य वोटर भी ठीक-ठाक संख्या में हैं. इस सीट पर राजद को लगातार तीसरी बार जीत मिली थी. सुरसंड विधानसभा सीट बिहार के सीतामढ़ी जिले का हिस्सा है. पिछले विधानसभा चुनाव 2015 में यहां से राजद के सैयद अबु दौजाना ने निर्दलीय प्रत्याशी अमित कुमार को 23 हजार से अधिक वोटों से पराजित किया था. 

अबकी बार मुकाबला त्रिकोणिय है. इसबार का परिदृश्य बदला हुआ है. राजद ने सीटिंग विधायक सैयद अबू दोजाना पर ही दांव खेला है. वहीं जदयू ने दिलीप राय को यहां से अपना प्रत्याशी बनाया है. जबकि लोक जन शक्ति पार्टी ने अमित कुमार उर्फ माधव चौधरी को प्रत्याशी बनाया है. इस तरह यहां त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति बन रही है.

Discus