Top 10 Budget Highlights

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज सोमवार, 1 फरवरी को अगले वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश किया. वित्त मंत्री इस बजट को टैबलेट के जरिए पेश किया. यह देश का पहला पेपरलेस बजट है. चलिये जानते है टॉप 10 बजट हाइलाइट्स(Top 10 Budget Highlights in Hindi).

1. कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. अभी दो वैक्सीन देश में उपब्ध है और दो वैक्सीन जल्द ही जारी किए जाएंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट में 'आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना' का ऐलान किया है. इस पर 64 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम खर्च करेगी. स्वास्थ्य क्षेत्र पर खर्च 137 प्रतिशत बढ़ाकर 2.23 लाख करोड़ रुपये किया गया.

2. विनिवेश लक्ष्य 1.75 लाख करोड़ रुपये रखा गया. जिन कंपनियों का विनिवेश किया जाएगा, बीपीसीएल, आईडीबीआई बैंक, सार्वजनिक क्षेत्र के दो और बैंकों तथा एक बीमा कंपनी शामिल हैं. अगले वित्त वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 20,000 करोड़ रुपये की पूंजी डाली जाएगी. बीमा क्षेत्र में एफडीआई 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत किया गया.

इसके अलावा सरकार ने बैंक ग्राहकों के लिए पिछले बजट 2020 में जमा पर मिलने वाले बीमा कवर की लिमिट 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी थी. यानी किसी भी बैंक में हर जमाकर्ता की 5 लाख रुपये तक की जमा सुरक्षित है. बैंक के दिवालिया होने या उसका लाइसेंस कैंसिल होने पर इतनी ही सीमा में धनराशि का भुगतान जमाकर्ता को मिलता है, फिर चाहे बैंक में उसका कितना ही पैसा जमा क्यों न हो.

3. कर विभाग प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) को दोहरे कराधान से होने वाली समस्याओं को दूर करने के लिये नियमों को अधिसूचित करेगा. स्टार्टअप के लिये कर अवकाश, पूंजीगत-लाभ कर छूट एक साल के लिये बढ़ायी गयी. विमान पट्टे पर देने वाली कंपनियों, प्रवासी मजदूरों के लिये अधिसूचित सस्ते मकान के लिये कर छूट.

4. सरकार ने कई चीजों पर कस्टम ड्यूटी को लेकर भी अहम फैसला लिया है. मोबाइल उपकरणों की कस्टम ड्यूटी 2.5 पर्सेंट बढ़ाई गई है. इससे आने वाले दिनों में मोबाइल महंगे हो सकते हैं. सोने चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई है, जिससे सोना और चांदी सस्ते हो सकते है. यही नहीं स्टील पर ड्यूटी कम हुई है.

5. वित्त मंत्री ने बजट में तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, असम और पुदुचेरी जैसे राज्यों का खास ख्याल रखा है. इन राज्यों के लिए कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का भी ऐलान किया. इन सभी राज्यों में इसी साल चुनाव होने वाले हैं. बंगाल में नई सड़कों के लिए 25,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया जाएगा.

6. चालू वित्त वर्ष के लिये राजकोषीय घाटा 9.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जो बजटीय अनुमान 3.5 प्रतिशत से कहीं अधिक है. अगले वित्त वर्ष के लिय राजकोषीय घाटा 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान. सरकार 12 लाख करोड़ रुपये कर्ज लेगी. सरकार 2025-26 तक राजकोषीय घाटा 4.5 प्रतिशत के नीचे लाने को लेकर प्रतिबद्ध.

7. बजट में पेट्रोल और डीजल पर एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट सेस लगाने का ऐलान हुआ है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते समय एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करने की तत्काल जरूरत बताई. इसके अलावा कृषि उत्पादों की प्रोसेसिंग को भी बेहतर करने की जरूरत बताई. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए वित्त मंत्री ने एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट सेस लगाने का ऐलान किया. यह सेस कई पेट्रोल, डीजल और सोने-चांदी जैसी चीजों पर लगाया जाएगा.

8. केन्द्रीय बजट 2021 में करदाताओं की बड़ी उम्मीद आयकर स्लैब में बदलाव पूरी नहीं हो सकी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने डायरेक्ट टैक्स के मोर्चे पर कई एलान किए लेकिन आयकर दाताओं के लिए टैक्स स्लैब्स में कटौती नहीं की गई. 75 साल से ज्यादा उम्र के ऐसे बुजुर्ग (Senior) जो केवल पेंशन और जमा से होने वाली ब्याज आय पर निर्भर हैं, उन्हें इनकम टैक्स फाइलिंग से राहत मिलेगी. परंपरागत आयकर स्लैब इस तरह है-

वैकल्पिक टैक्स स्लैब इस तरह है-

वैकल्पिक टैक्स स्लैब अपनाने वाले आयकरदाता कुछ डिडक्शंस और एग्जेंप्शन का फायदा नहीं ले सकते हैं.

9. होम लोन के ब्याज पेमेंट पर पहले से सेक्शन 24 के तहत 2 लाख रुपये तक का टैक्स डिडक्शन मिलता है. सेक्शन 80EEA के तहत ब्याज पेमेंट पर 1.5 लाख रुपये तक के अतिरिक्त डिडक्शन को मिलाकर होम लोन के ब्याज पर कुल 3.5 लाख रुपये तक का टैक्स डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है. वहीं प्रिंसिपल अमाउंट पर सेक्शन 80 सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक का डिडक्शन मिलता है.

10. देश में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिये सरकार ने 1500 करोड़ रुपये की योजना का प्रस्ताव रखा. देश में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिये सरकार ने 1500 करोड़ रुपये की योजना का प्रस्ताव रखा.

तो ये है बजट की 10 बड़ी बाते(10 big Budget takeaways). हमें उम्मीद है ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. बजट के बारे में आप अपने विचार और राय कमेंट कर हमें बताये.

Discus