आज हम डिजिटल ज़माने में जी रहे हैं. हाल के वर्षों में ऑनलाइन पेमेंट का प्रचलन बढ़ा है. नोटबंदी एवं कोरोना काल में इसको बढ़ावा भी दिया गया और इसकी उपयोगिता और भी ज्यादा देखने को मिली. यानी कहना गलत न होगा कि देश में डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल तेजी से बढ़ता जा रहा है. डिजिटल पेमेंट न केवल सुविधाजनक है बल्कि इससे यूजर्स को फायदा भी होता है. आज हर कोई पेमेंट ट्रांसफर करने, मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज और बिल पेमेंट्स के लिए मार्केट में मौजूद अलग-अलग ऐप का यूज करता है. यूजर्स इन ऐप्स पर पेमेंट करते समय कैशबैक मिलने की ताक में रहते हैं.

अगर आप भी इसी अवसर की तलाश में है तो आज हम आपको बताते हैं रिचार्ज और बिल पेमेंट्स पर सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाले तीन ऐप्स और क्रेडिट कार्ड के बारे में, जिसके जरिये आप अधिक लाभ प्राप्त कर सकते है. आपको बता दें कि मार्केट में अब ऐसे कई क्रेडिट कार्ड और ऐप्स मौजूद हैं, जहां 1% से लेकर 10% तक का अनलिमिटेड कैशबैक मिलता है.

1. अमेजन(Amazon)- इस ऐप या वेबसाइट पर अमेजन पे आईसीआईसीआई (ICICI) क्रेडिट कार्ड के जरिए रिचार्ज और बिल पेमेंट्स करने पर यूजर्स को 2 प्रतिशत अनलिमिटेड रिवॉर्ड प्वाइंट उपलब्ध हो रहे हैं खास बात यह है कि इस रिवॉर्ड प्वाइंट पर कोई कैपिंग नहीं है. उदाहरण के लिए, अगर आप महीने में एक दस हजार का रिजार्च और बिल पेमेंट्स करते हैं तो आपको 200 रिवॉर्ड प्वाइंट मिलता है. ये रिवॉर्ड प्वाइंट्स क्रेडिट कार्ड के बिल जेनरेट होने के तीन दिन के अंदर अमेजन पे वॉलेट में क्रेडिट कर दिए जाते हैं. यहां एक रिवॉर्ड प्वाइंट की वैल्यू एक रुपये के बराबर होती है.

2. गूगल पे(Google Pay)- इस ऐप पर एक्सिस बैंक के ऐस क्रेडिट कार्ड के जरिए रिचार्ज और बिल पेमेंट्स करने पर उपभोक्ता 5 प्रतिशत तक अनलिमिटेड कैशबैक प्राप्त सकते हैं. इसपर भी कोई कैपिंग नहीं है. उदाहरण के लिए, अगर आप महीने में दस हजार रुपये का रिजार्च और बिल पेमेंट्स करते हैं तो आपको 500 रुपये तक कैशबैक मिल जाता है. वर्तमान बिलिंग साइकिल में अर्न किया गया कैशबैक अगले बिलिंग डेट से तीन दिन पहले क्रेडिट कार्ड के अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है.

3. पेटीएम(Paytm)- हाल ही में पेटीएम ने दो तरह के क्रेडिट कार्ड 'पेटीएम एसबीआई कार्ड' और 'पेटीएम एसबीआई कार्ड सिलेक्ट' लॉन्च किए हैं. इन दोनों कार्ड के जरिए पेटीएम ऐप या वेबसाइट पर रिचार्ज और बिल पेमेंट्स करने पर 2 फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक मिल जाएगा. ये कैशबैक पेटीएम गिफ्ट वाउचर के रूप में मिलेगा. खास बात यह है कि कैशबैक सेटल्ड ट्रांजैक्शन पूरा होने के 3 दिन के अंदर मिल जाता है. अगर आप महीने में दस हदार रुपये का रिजार्च और बिल पेमेंट्स करते हैं तो आपको कुल 200 रुपये का पेटीएम गिफ्ट वाउचर मिल जाएगा.

Discus