Source: pinkvilla.com

दुनियां भर के लोगों के लिए नया साल बहुत खास होता है. इस दिन का एक्साइटमेंट लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. बोले तो वे इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार रहते है. वहीं इस दिन से संबंधित कई ऐसे फैक्ट है जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे, तो आइए जानते है 10 ऐसी दिलचस्प बातों को!

1. दुनिया का सबसे पहला न्यू ईयर बेबीलोनियन लोगों द्वारा आज से करीब 4000 साल पहले मनाया गया था.

2. 153 ई.पू. रोमन सीनेत ने नए साल को 1 जनवरी के रूप में घोषित किया था. फिर इस फेस्टिवल को 1582 में पुनर्जीवित किया गया था, जो ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार आज भी दुनिया भर में मनाया जाता है.

3. न्यू ईयर रोमन संस्कृति में पूजनीय जानूस भगवान से संबंधित है. उन्हीं के नाम पर साल के पहले महीने का नाम जनवरी रखा गया. उस कैलेंडर में इस बात का भी जिक्र है कि जानूस भगवान के दो मुंख हैं. एक आगे की ओर एवं दूसरा पीछे की ओर.

4. वहीं कई देशों में नए साल की पूर्व संध्या पर आतिशबाजी करने का प्रचलन भी है. वे ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि उनका मानना है कि इससे बुरी आत्मी दूर भाग जाती है और अच्छी किस्मत पास आती है.

5. नये साल पर लोगों को प्रार्थना करना खूब भाता है. इस दिन दुनिया में करीब 61 फीसदी लोग धार्मिक स्थानों पर जाकर प्रार्थना करते हैं.

6. चीन में नये साल की तारीख हर साल बदलती रहती है. वहां ये तारीख 21 जनवरी से 20 फरवरी के बीच पड़ती है.

7. पुराने समय में नयी साल के पहले दिन लोग जिसे सबसे पहले देखते थे वो इंसान उन्हें दुआ या बददुआ देता था इसलिए इस दिन लोग ज्यादातर अपने परिवार वालों के करीब ही रहते थे.

8. स्पेन में नये साल से जुड़ा एक अजीबो-गरीब रिवाज है. वहां लोग नये साल की पूर्व संध्या पर आधी रात को घर से बाहर अंगूर खाने जाते हैं.

9. अमेरिका में नये साल को एक अलग ही अंदाज में मनाया जाता है. वहां के लोग मटर एवं अन्य फलियों से इस दिन को मनाते हैं क्योंकि वे इसे शुभ व सांस्कृतिक रूप से अच्छी किस्म का वस्तु मानते है.

10. नये साल के दिन इटली में सभी लोग लाल रंग का अंडरवियर पहनते हैं इसे वो पूरे साल के लिए शुभ मानते हैं.

Discus