टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) के दशक के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुने गए हैं. विराट ने आईसीसी अवार्ड की अवधि 1 जनवरी 2011 से 7 अक्टूबर 2020 के दौरान शानदार प्रदर्शन के बूते इस अवॉर्ड पर कब्जा किया है. विराट और रविचंद्रन अश्विन के अलावा जो रूट (इंग्लैंड), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया), एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका) और कुमार संगकारा (श्रीलंका) इस पुरस्कार की दौड़ में शामिल थे.

आईसीसी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर विराट कोहली का एक वीडियो जारी किया है जिसमें विराट इन अवॉर्डस के मिलने पर बात करते नजर आ रहे हैं. इसमें विराट कहते नजर आ रहे हैं, "मेरा सिर्फ एक ही इरादा था कि मैं किसी भी तरह से टीम की जीत में ज्यादा से ज्यादा योगदान दे सकूं, मैं हर मैच में यही करना चाहता था और आंकड़ें तो महज बाइप्रोडक्ट के रूप में बन जाते हैंं जो आप फिल्ड पर करना चाहते है."

इस दौरान विराट कोहली ने पिछले एक दशक के दौरान अपने 3 यादगार पलों को याद किया और फैन्स के साथ शेयर किया. उन्होंने कहा, "पिछले एक दशक में 2011 विश्व कप जीतना, 2013 की चैम्पियंस ट्रॉफी और 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतना मेरे 3 सबसे यादगार पल रहे हैं. इसके अलावा भी कई पल खास रहे हैं लेकिन यह 3 पल मेरे दिल के सबसे करीब रहे हैं."

कोहली ने एक दशक में बनाए 20 हजार रन

विराट कोहली ने पिछले दस सालों में टेस्ट, टी20 और वनडे में 56.97 की औसत से 20,396 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दशक में 66 शतक और 94 अर्धशतक जड़ा है. कोहली इस दशक में वनडे में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. ये रन उन्होंने 61.83 की औसत से बनाए हैं. उन्होंने पिछले दस सालों में वनडे में 39 शतक और 48 अर्धशतक जड़ा है. विराट वर्ल्ड कप 2011 की चैम्पियन टीम में रहे. ICC के दशक के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी विराट कोहली ने सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार जीता.

वहीं विराट आईसीसी की ओर से चुने गए क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में जगह बनाने में कामयाब रहने के साथ-साथ टेस्ट टीम के कप्तान भी चुने गए जो एक बड़ी उपलब्धि है. गौरतलब है कि आईसीसी ने पहली बार तीनों ही फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के नाम का ऐलान किया है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी व आर अश्विन सहित कई खिलाड़ियों ने इस अवॉर्ड सेरेमनी में जगह पाई है. विराट कोहली को तीनों ही फॉर्मेट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया जबकि धोनी को वनडे क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह मिली है. रविचंद्रन अश्विन की बात करें तो वह भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

आईसीसी दशक की टेस्ट टीम

एलिस्टर कुक, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, विराट कोहली (कप्तान), स्टीव स्मिथ, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, रविचंद्रन अश्विन, डेल स्टेन, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन.

आईसीसी दशक की वनडे टीम

रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शाकिब अल हसन, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, मिचेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, इमरान ताहिर, लसिथ मलिंगा.

आईसीसी दशक की टी-20 टीम

रोहित शर्मा, क्रिस गेल, आरोन फिंच, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), कीरोन पोलार्ड, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा.

Discus