मतदाताओं को धनबल के प्रभाव में नहीं आना चाहिए. विकास करने वाले जनप्रतिनिधि को ही मत देना चाहिए. मुद्दे के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होना चाहिए. बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर मुहैया कराने वाले, सबको साथ लेकर चलने वाला और महंगाई का ख़याल रखने वाले सरकार को चुनें. जहां तक बात हैं ढाका विधानसभा की तो इस सीट पर मुस्लिम वोटर निर्णायक है. हालांकि रविदास और पासवान भी ठीक-ठाक संख्या में हैं. 

यहां मुकाबला मुख्य रूप से बीजेपी (BJP) और RJD के बीच है. RJD ने जहां मौजूदा विधायक फैसल रहमान को टिकट दिया है वहीं BJP ने पवन जयसवाल को मैदान में उतारा है. इस सीट पर आखिरी चरण में 7 नवंबर को वोटिंग हुई थी. मौजूदा समय में यहां से RJD के फैसल रहमान विधायक हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने BJP के उम्मीदवार को हराया था. फैसल रहमान ने BJP के पवन जयसवाल को लगभग 20 हजार वोटों के अंतर से हराया था.

Discus