Image: Tulsi tree 

आज जब पूरी दुनिया क्रिसमस का त्यौहार मना रही है फिर हमारे देश में इस दिन ये तुलसी पूजन दिवस क्यों मनाया जा रहा है? ऐसे सवाल आपके मन में भी आते होंगे तो आइए जानते है इससे जुड़ी डिटेल बातें.

हिंदू धर्म में तुलसी की पूजा होती है. सनातन धर्म में आस्था रखने वाले लोग इसे अपने घरों में लगाते हैं और हर दिन दीपक भी दिखाते है. लेकिन एक दिवस के रूप में मनाने का रिवाज साल 2014 में धर्मगुरू आसाराम ने शुरू की थी. गौरतलब है कि आसाराम इस समय बलात्कार के एक मामले में जेल में बंद हैं.

आसाराम बापू ने वर्ष 2014 से तुलसी पूजन दिवस की शुरुआत की थी. उन्होंने अपने अनुयायियों से कहा था, 'आप प्रत्येक 25 दिसंबर को तुलसी की पूजा करें. तुलसी केवल एक पौधा ही नहीं है बल्कि धरा के लिए वरदान है. इसी वजह से हिंदू धर्म में इसे पूजनीय माना गया है. आयुर्वेद में तुलसी को अमृत कहा गया है क्योंकि ये औषधि भी है और इसका नियमित उपयोग आपको उत्साहित, खुश और शांत रखता है। भगवान विष्णु की कोई भी पूजा बिना तुलसी के पूर्ण नहीं मानी जाती. तुलसी पूजन दिवस मनाने से न केवल लोगों को इस चमत्कारिक पौधे का लाभ मिलेगा बल्कि देश में भारतीय संस्कृति का प्रसार भी होगा.'

आसाराम की संस्था की वेबसाइट आश्रम डॉट ओआरजी पर बताया गया है कि 25 दिसम्बर से 1 जनवरी के दौरान शराब आदि नशीले पदार्थों का सेवन, आत्महत्या जैसी घटनाए, युवाधन की तबाही एवं अवांछनीय कृत्य खूब होते हैं. इसलिए प्राणिमात्र का मंगल एवं भला चाहने और करने वाले पूज्य बापूजी ने वर्ष 2014 में आह्वान किया था कि 25 दिसंबर से एक जनवरी तक तुलसी-पूजन, जप-माला पूजन, गौ-पूजन, हवन, गौ-गीता-गंगा जागृति यात्रा, सत्संग आदि कार्यक्रम आयोजित हों.

आपको बता दें कि तुलसी पूजन दिवस आज शुक्रवार 25 दिसंबर को ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रहा है. भारत के संस्कृति मंत्री महेश चंद्र शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा है , "तुलसी के महत्व का वर्णन हमारे शास्त्रों में भी है और विज्ञान में भी. स्कंद पुराण में कहा गया है कि जिस घर में तुलसी का बगीचा होता है एवं पूजन होता है उसमें यमदूत प्रवेश नहीं करते."

वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री गिरीराज सिंह ने ट्वीट कर देशवासियों को तुलसी पूजन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. 

आज के दिन केवल तुलसी की पूजा ही नहीं होती है बल्कि आज के दिन एक अभियान के तहत घर-घर तुलसी लगाये जाने को अभियान बनाने का संकल्प लिया गया था.


Discus