Bitcoin Price all Time High

एलन मस्क की तरफ से जैसे ही बिटकॉइन में 1.5 अरब डॉलर इनवेस्टमेंट की घोषणा हुई, वैसे ही इस क्रिप्टोकरेंसी को पंख लग गए और इसमें आसमानी उछाल देखने को मिल रही है. अचानक से कीमतें इतनी तेजी से ऊपर जाने लगी कि ये अब तक अपने पीक प्वाइंट यानी ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है. मंगलवार को बिटकॉइन ने 48 हजार डॉलर यानी 34 लाख रुपये (One bitcoin price) से भी ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया.

पिछले दिनों टेस्ला के चीफ एग्जिक्यूटिव एलन मस्क ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पेज पर #bitcoin टैग भी ऐड किया था. टेस्ला का यह निवेश, क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के लिए एक बड़ा सपोर्ट है. मनी लॉन्ड्रिंग और फ्रॉड में बिटकॉइन के बढ़ते इस्तेमाल के कारण पॉलिसीमेकर्स लगातार इसकी आलोचना करते आए हैं. इस निवेश के साथ टेस्ला विवादास्पद क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन को सपोर्ट करने वाली अब तक की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है.

इसके साथ ही टेस्ला ने कहा है कि वह अपने प्रोडक्ट्स यानी कारों के लिए डिजिटल कॉइन में पेमेंट्स लेना शुरू करेगी.

बिटकॉइन है क्या(What is Bitcoin in Hindi) ?

बिटकॉइन एक तरह की क्रिप्टोकरंसी है यानी अभासी या यूं कह ले कि वर्चुअल कॉइन है, जो क्रिप्टोग्राफी के नियमों के आधार पर काम करती है. इस करंसी का कोई फिजिकल वजूद नहीं होता है. यानी आप इसे छू नहीं सकते. इसकी शुरुआत 2009 में एलियस सतोशी नाम के शख्स ने की थी. इस तरह पैसों के लेन-देन के लिए आपकों बैंकों तक जाने की जरूरत नहीं है. अगर किसी भी व्यक्ति के पास बिटकॉइन है, तो इसकी कीमत और वैल्यू ठीक उसी तरह मानी जाएगी जैसे ईटीएफ में कारोबार करते समय सोने की कीमत मानी जाती है.

बता दें कि ये बिटकॉइन एक पर्सनल ई-वॉलेट से दूसरे पर्सनल ई-वॉलेट में ट्रांसफर भी किए जाते हैं. ये ई-वॉलेट्स आपका निजी डेटाबेस होते हैं, जिसे आप अपने कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्टफोन, टैबलेट या किसी ई-क्लाउड पर स्टोर करते हैं. इस बिटकॉइन से आप ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं और इसे निवेश के रूप में भी संभाल कर रख सकते हैं. इस तरीके के करंसी में निवेश करना बेहद जोखिम भरा होता है क्योंकि इस वर्चुअल करेंसी में या दूसरी क्रिप्टोकरेंसी को नियंत्रण करने के लिए अब तक कोई रेगुलेटर नहीं हैं.

Discus