रिपब्लिक टीवी और अर्नब गोस्वामी एक बार फिर विवादों में है. इस बार इस चैनल पर ब्रिटेन में पाकिस्तानी लोगों के प्रति नफरत को बढ़ावा देने और उसे उचित ठहराने के लिए प्रसारण नियामक ब्रिटेन के ऑफ़िस ऑफ़ कम्युनिकेशन (ऑफ़कॉम) की ओर से 20,000 पाउंड करीब 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. ऑफकॉम ने ये जुर्माना मंगलवार को वर्ल्डव्यू मीडिया नेटवर्क लिमिटेड पर लगाया. आपको बता दें वर्ल्डव्यू मीडिया नेटवर्क लिमिटेड के पास रिपब्लिक भारत का लाइसेंस है.

ऑफ़कॉम ने अर्नब गोस्वामी के चैनल रिपब्लिक भारत के कार्यक्रम 'पूछता है भारत' के 6 सितंबर 2019 वाले एपिसोड को हेट स्पीच से युक्त पाया है. ऑफकॉम ने कहा, 'कार्यक्रम में बोली गईं बातों से किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है. हमारे दृष्टिकोण से यह अपराध है. पूछता है भारत शो में बिना किसी परिप्रेक्ष्य लोगों का अपमान किया गया. यह भारत और पाक के नागरिकों के बीच भेदभाव बढ़ाने का काम है.'

इसके साथ ऑफ़कॉम ने यह आदेश भी दिया है कि इस कार्यक्रम का फिर से प्रसारण ना हो. आपको बता दें कि 6 सितंबर को 'पूछता है भारत' शो को होस्ट कर रहे थे अर्नब, जिसमें भारत और पाकिस्तान के स्पेस-मिशन और तकनीकी स्तर पर हुए विकास को लेकर तुलना की गई. इस शो में पाकिस्तान पर भारत के ख़िलाफ़ चरमपंथी घटनाओं में शामिल होने का आरोप लगाया गया. इस बहस की पृष्ठभूमि में भारत-पाकिस्तान के बीच कश्मीर को लेकर चल रहा तनाव था.

अर्नब ने पाकिस्तान और वहां के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम वैज्ञानिक बनाते हैं और आप चरमपंथी. ऑफ़कॉम ने शो में इस्तेमाल हुए कंटेंट, भाषा एवं एंकर के लहजे को भेदभाव व नफरत फैलाने वाला पाया. ऑफ़कॉम ने आदेश में ये भी कहा गया है कि शो की भाषा भड़काने वाली थी. साथ ही शो में पाकिस्तान की ओर से बात रखने वालों को बार-बार बोलने से रोका जा रहा था. उन्हें अपना पक्ष रखने का पूरा मौक़ा नहीं दिया जा रहा था.

ऑफ़कॉम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि वर्ल्डव्यू मीडिया ने अपने शुरुआती जवाब में कहा है कि 6 सितंबर के कार्यक्रम का दोबारा प्रसारण नहीं किया गया और इस तरह की घटनाएँ दोबारा ना हों, यह सुनिश्चित करने के लिए क़दम उठाए गए. अपने शुरुआती जवाब में वर्ल्डव्यू मीडिया ने यह ज़ोर देते हुए कहा है कि उनकी तरफ़ से जानबूझकर नियमों का उल्लंघन नहीं किया गया.

Discus