Coronavirus New Variant B.1.617

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सोमवार 10 मई को भारत में पाए गए कोरोनावायरस के वैरिएंट पर चिंता जताया है. चिंता इसलिए क्योंकि ये जो नया वैरिएंट B.1.617 है वो बेहद संक्रामक है. ये वेरिएंट पहले के कोरोना वायरस की तुलना में ज्यादा खतरनाक और जानलेवा है और ये लोगों में काफी तेजी से फैल रहा है. वायरस का यह म्यूटेट वर्जन पहले की तुलना में काफी तेजी से फैलने की क्षमता रखता है और इसे ‘चिंताजनक’समझा गया है.

WHO की कोविड-19 प्रमुख मारिया वेन केरखोव ने कहा कि ऐसी जानकारियां हैं जो बताती हैं कि यह अधिक संक्रामक है और वैक्सीन के ख़िलाफ़ भी अधिक असर करता है. केरखोव ने आगे कहा कि हम आधिकारिक तौर पर इसे वैश्विक स्तर पर चिंतित करने वाला वैरिएंट घोषित करते हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक B.1.617 वैरिएंट में वायरस के दो प्रमुख म्यूटेशन हैं जो मानव कोशिकाओं से जुड़ते हैं, जो इसे और अधिक संक्रामक बनाते हैं. ये इतना खतरनाक है कि वैक्सीन की प्रतिरक्षा को भी चकमा दे सकता हैं.

महाराष्ट्र और दिल्ली सहित देश भर में जो कोरोना के मामलों में बड़े पैमाने बढ़ोतरी दर्ज हो रही है इसकी वजह ये नया B.1.617 वैरिएंट ही है. देश के सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र के कई शहरों में जीनोम सिक्वेसिंग किए गए आधे से ज्यादा सैंपल में B.1.617 वैरिएंट मिला है

WHO की रिपोर्ट में ये कहा गया है कि नये वैरिएंट की वंशावली का पता भारत में दिसंबर में ही लग गया था. वहीं इसका एक शुरुआती रूप अक्तूबर 2020 में पाया गया था. केरखोव ने कहा कि इस वैरिएंट को लेकर अधिक जानकारी मंगलवार से उपलब्ध हो पाएगी.

वहीं भारत में कोविड-19 से उपजी गंभीर स्थिति को देखते हुए WHO फ़ाउंडेशन ने ‘टूगेदर फ़ॉर इंडिया’ अभियान शुरू किया है जिसका मक़सद भारत में ऑक्सीजन, दवाइयां, स्वास्थ्यकर्मियों के लिए प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट ख़रीदने के लिए फ़ंड इकट्ठा करना है.


Discus