Image by Ajay kumar Singh from Pixabay 

आज फिर से क्रंदन कर रही धरती
पहुंची वैकुंठ विष्णु के धाम
बोझ सहन नहीं हो रहा
आओ पृथ्वी पर तुम राम
हर युग में मेरा रुदन सुन
कृपा आप मुझ पर करते
देर मत करो सुदर्शन धारी
देखो लाशों का ढेर गिरते
मैं अति दीन दुखी हूं भगवन
उद्धार करो जनमानस का
आ जाओ अब टेर सुन मेरी
दलन करो इस दानव का
हार गई मानव सभ्यता
आर्त होय पुकारत है
आ जाओ प्रभु आ जाओ
करती आपका स्वागत है
प्रहलाद भक्त ने पुकारा
खंभे से प्रकटे हो तुम
द्रोपदी की पुकार सुन
वस्त्र रूप में आए तुम
गज की पुकार सुनी प्रभु तुमने
ग्राह फंद से छुड़ाये तुम
मैं हूं धरा सुता आपकी
उद्धार मेरा कर दो प्रभु तुम
सागर मंथन करके प्रभु तुम
अमृत कलश फिर ले आओ
भक्तों के हृदय में फिर से
नवजीवन आस जगा जाओ

.    .    .

Discus