Image by Engin Akyurt from Pixabay
अड़सठवें साल की पूर्णाहुति पर
एक आहुति मैंने दे डाली
अपने अहसास और भावनाओं पर
एक कविता मैंने लिख डाली
भावनाओं की आंधी
भ्रम में मुझको डाल रही
शब्द ही है मेरे अपने
यह मुझे समझा रही
हसरत भरी आंखें मुझे
स्वर्ण स्वप्न दिखा रही
स्वप्न कभी ना होते पूर्ण
एहसास मुझे करा रही
छिपा हुआ था भविष्य मेरा
गुमनामी के अंधेरे में
कहां डालूंगी अपना डेरा
जीवन के किस घेरे में
कुटिलता की एक-एक सीढ़ी पर
जब मैंने अपना पांव रखा
सबको प्यार दिया मैंने पर
खुद पाया जीवन में धोखा
भूली बिसरी बातें कुछ
याद मुझको आ रही
बीते दिनों की यादें
तड़पन दिल में जगा रही
सांसो की सरगम मेरी
गीत गुनगुना रही
सप्त स्वरों की वह धुन
मुझको कुछ सुना रही
चाह नहीं जीने की मेरी
मरना भी आसान नहीं
मेरी भावनाओं को समझो
दिल मेरा पाषाण नहीं