Image by truthseeker08 from Pixabay 

जब भावों की हो पुनरावृति
दिखने लगे सब आकृति
सद्विचारों की मन में
बार बार हो आवृत्ति
शुद्ध करने हृदय को
बदलें अपनी मनोवृत्ति
जाना है सबको यहां से
दिखा के अपनी कलाकृति
गर्व,दर्प,झूठ,हिंसा की
बनाएं ना अपनी प्रकृति
प्रभु ध्यान नित्य करने की
बनाएं अपनी प्रवृत्ति
प्रभुधाम जाने के पहले
मोह-माया की हो निवृत्ति
उच्च साधना को अपनाकर
ख्वाबों से हो जागृति
मौनव्रत धारण करने की
मन को दें दें स्वीकृति
अपने किये बुरे कर्मों की
कर दें हम अनावृति
गाय, गंगा और गौरी की
पूजा कर पाएं सद्गति
अतिथि देवो भव:
भारत की है संस्कृति

.    .    .

Discus