Image by Bhushir Kachchhi from Pixabay 

तुलसी पौधा पेड नही
वह है साक्षात् लक्ष्मी
हवा, पानी, सूर्य किरणों से
रहती उसमें नमी
पवन मंद सुगंध हो जाती
इसको छूकर जाने से
मन का मनका प्रभु से जुडता
घर में इसे लगाने से
कभी श्यामा, कभी कृष्ण प्रिया
शोभा मंदिर की बढाती है
माँगती हम से नहीं कुछ
काया रोग मिटाती है
आओ तुलसी वृक्ष लगाकर
घर की शोभा बढाऐं
प्राण वायु देने वाली को
हर आँगन में सजाऐं

.    .    .

Discus