जिंदगी नदियां सा पानी
अविरल धारा सी बहती है
जिंदगी सागर सी गहरी
सबको खुद में समाती है
जिंदगी सूर्य की रोशनी
हर ओर प्रकाश फैलाती हैi
जिंदगी चांद की शीतलता
मुदित मन हर्षाती है
जिंदगी पक्षियों की कलरव
ऊंची उड़ान सिखाती है
जिंदगी जागृत एक सपना
जीने का ढंग सिखाती है