enter image description here

बुधवार को उत्तरप्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का भूमि-पूजन समपन्न हो गया. पर, यह उत्सव केवल अयोध्या तक सीमित नहीं रहा. देश के गांव से लेकर शहरों तक इसकी गूंज सुनाई दीं. अयोध्या के साथ-साथ देश का कोना-कोना राम नाम की धुन से गूंज उठा.

राजस्थान के करौली में भी राम मंदिर के शिला पूजन के अवसर पर लोगों ने बड़े धूम धाम से पूजा अर्चना की. इस अवसर पर राष्ट्रीय जन सेना के कार्यकर्ताओं ने करौली कलेक्टर सर्किल पर स्थित हनुमान मंदिर परिसर में एक उत्सव का आयोजन किया. कोरोना की वजह से प्रशासन के नियमों के तहत कम संख्या में लोगों के बीच यह उत्सव मनाया गया. इस उत्सव में भगवान जय श्री राम के नारों से पूरा इलाका राममय हो गया.

इस अवसर पर राष्ट्रीय जन सेना के सभी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया. युवा नेता योगी अंकित चौहान उपस्थित रहे. वहीं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा हिंदू हृदय सम्राट के नाम से लोकप्रिय अंकित चतुर्वेदी ने की.

अंकित चतुर्वेदी ने बताया कि हिंदू समाज पिछले 500 वर्षों से इस लड़ाई को लड़ते आया है. ना जाने कितने हिंदुत्व के पुरोधा एवं पूजनीय साधु इस लड़ाई में बलिदान हुए. सिख जैन बौद्ध सभी हिंदुत्व की विचारधारा ने भगवान श्री राम मंदिर के लिए जी जान एक कर दी थी एवं हंसते-हंसते मौत को अपने गले लगा लिया. हमें उन्हें याद करते हुए गर्व महसूस हो रहा है. मेरी नजरों में इस मुहिम में भाजपा और संघ तो विशेष है ही, लेकिन इससे भी ज्यादा विशेष वह हिंदू हैं जिन्होंने राजनीति मैं ना होते हुए भी हंसते-हंसते अपने प्राण न्योछावर कर दिए.

enter image description here

योगी अंकित चौहान ने बताया कि त्रेता युग में प्रभु श्री राम को 14 वर्ष का वनवास हुआ था वहीं इस कलयुग मैं तो उन्हें 500 सालों का वनवास काटना पड़ा लेकिन आज बुधवार को यह सपना साकार हुआ. इस मौके पर योगी अंकित चौहान एवं अंकित चतुर्वेदी के अलावा विष्णु सोनी, मोहित गौर, दीपक सैनी, गोलू सैनी, भानु बना, अभिषेक बागोरिया आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

लोग काफी खुश नजर आएं. उनका खुश होना लाजमी भी है, क्योंकि अरसे बाद उनके मन की मुराद जो पूरी हुई है! लोगों ने मिठाइयां बांटी और जय श्री राम के जय घोष के साथ वातावरण को राम भक्ति की रसधारा में सराबोर कर दिया.

Discus