Image by Mohamed Hassan from Pixabay 

बहुत ही अच्छा बजट बनाया ।
अधिकतर भारतवासी के मन भाया ।
सभी वर्ग का रखा है ध्यान,
महिलाओं को मिला विशेष सम्मान,
बुजर्गो के लिए बचत का विशेष प्रावधान,
किसानों के लिए विशेष योजना लाया
सड़के और बनेगी गांव को शहर से जोड़ेगी
नौकरी पेशा वर्ग के इनकम टैक्स में 7 लाख मिली छूट ।
मुफ्त की रेवड़ी वालो के लिए कुछ खास नहीं कर पाया ।
सभी कह रहे है बहुत अच्छा बजट आया ।
देश आगे बढ़ेगा , उन्नति करेगा
अच्छे दिन आयेंगे, स्वदेशी और आत्मनिर्भर बनेगा भारत

.    .    .

Discus