Image by Dim Hou from Pixabay
आपकी दोस्ती
जो मिला प्यार आपसे उसका कर्जदार हू
आपकी दोस्ती का शुक्रगुजार हू।
अगर आपलोग ना आते जीवन में
लिखना, गाना ,रूठना, मनाना
सब अधूरा रह जाता
जिंदगी तो यूंही कट रही थी
पर आप सभी के साथ आने से से
खिल गया किस्मत का फूल
अब महकेंगे खुशबू फैलाएंगे।
बस आपकी दोस्ती यूंही बनी रहे
ईश्वर से रोज यही प्रार्थना करते जायेंगे।