आया आया रंगो का त्योहार
चहुं ओर उड़े अबीर गुलाल की बाहर
अलग अलग रंगो से खिला निखार
होली में सभी रंग बिरंगे नजर आते है
होली खेल सभी मस्त हो जाते है ।
खूब नाचते गाते होली मनाते है
अपने दोस्तो के संग होली खेलने
का मजा कुछ और ही आता है ।
जीवन का यही फलसफा सिखाता है ।
जिंदगी में रंग होना बहुत भाता है।
बच्चे हो क्या बुजुर्ग या फिर जवान
पिचकारी अबीर गुलाल संग होली
खेलने भी मजा आता है
ये त्यौहार ऐसा है जो दुश्मनों को
भी दोस्त बनाता है ।
एक दूसरे को गले लगाता है।
आया आया रंगो का त्योहार
चहुं ओर उड़े अबीर गुलाल की बाहर