Image by mohamed Hassan from Pixabay 

कुछ गंवार है कुछ बेकार है
वो ही दंगे फसाद फैलाते है ।
थोड़े से भावुक हो रेल जलाते है ।
पत्थर बाजी से आम जनता का जान माल का
नुकसान पहुंचाते है ।
वो अग्निवीर नही हो सकते
देश को नुकसान पहुंचाते है ।
वरना अग्नि पथ पर चल सैनिक देश की खातिर अपना सर्वस्व लुटाते है ।
चार साल सीमा पर रक्षा कर
बाकी समय देश को अपने हो गद्दारों से बचाते है
वो ही असली अग्निवीर कहलाते है ।
अग्निपथ पर चल देश का सम्मान बढ़ाते है ।
जय हिंद

.    .    .

Discus