किस्मत की लकीर के सामने
मेहनत की लकीर खींच दीजिए
सफलता अपने आप मिल जायेगी
अग्निपथ का विरोध जो करे
उन्हे बता भी दो
हिंदुस्तान के हर गांव,शहर से
अग्निवीर देश की सेवा में पहुंचा दो
जब अग्निवीर सीमा तिरंगा लहराएगा,
दुश्मन भी आंख नहीं उठा पाएगा।
जल ,थल, नभ में आग्निवीरो का कोई मुकाबला नहीं कर पाएगा।
होगा कमाल तो जब होने वाली परेड में अग्निविर परचम लहरेगा।
ये देखकर हर भारतवासी का सीना 56 इंच का चौड़ा हो जायेगा।
हर देशवासी जय हिन्द, वंदे मातरम् और जय अग्निवीर के उद्घोष से देशप्रेम की अहसास कराएगा।
किस्मत की लकीर के सामने
मेहनत की लकीर खींच दीजिए।