Photo by Pratik Chauhan on Unsplash
अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश आजाद कराया।
सत्य और मेरे प्रयोग से राष्ट्रपिता कहलाए
देश को खादी का महत्व समझाया
आज के माहौल में बापू बहुत याद आए।
स्वछता का नारा देकर पूरे देश को स्वछता पाठ पढ़ाया
क्या करे , बापू बहुत याद आते हो,
कहीं पर फसाद है तो दंगा,
कहीं अबला की आबरू जाती है,
कहीं धर्म के नाम पर झगड़े ,
जातियों के नाम पर लड़ते लोग,
कहीं भ्रष्टाचार ,कहीं बलात्कार ,
कहीं रिश्वत खोरी कहीं बेरोजगारी,
कहीं सीमा विवाद , तो कहीं युद्ध के आसार,
कहीं हत्या तो कहीं नशे का व्यापार,
कहीं किसानों बिल का विरोध ।
पर बापू आपके सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलकर
सारी मुसीबतें टल जाएगी,
होगी जीत सत्य की कुछ देश वापस देश मुस्कुराएगा।
बापू बहुत याद आते हो ,बापू बहुत आते हो।।
जय हिन्द, जय भारत