बेटी ही जीवन है,
बेटी है वरदान,
बेटी है देवी,
बेटी है परिवार की पहचान
मुसीबत की घड़ी में बिटिया ही अपना फर्ज
निभाती है
माता पिता की सेवा में अपना जीवन बिताती है।
मां, बहन, पत्नी, सखी बन परिवार
जोड़ती है।
शिक्षा में आगे बढ़, परिवार का सम्मान बढ़ाती है।
नाज़ है हमे बेटियों पर
बिटिया दिवस पर सभी बिटिया को शुभकामना और बधाई