Photo by Klara Kulikova on Unsplash
बेटी है वरदान, माता-पिता के जीवन का अभिमान।
प्यार और खुशियों की उमंग, जो लाती है घर में, वो सबसे अद्भुत संग निभाती।
बेटी है सम्मान, समाज की आधारशिला, विश्वास की पहचान।
अविचलित हृदय से करते हैं प्यार,
नारी शक्ति की बढ़ती छाप हैं ये संसार।
बेटी है पहचान, तूल्य अधिकार, स्वतंत्रता की पहचान।
शिक्षित होती है विज्ञान और कला में, प्रगति की और ले जाती हैं ।
बेटी है सपनों की उड़ान, हर क्षण में देती हैं नई पहचान।
बेटी है शांति, सौभाग्य और सुरक्षा की ज्योति, उन्नति के मार्ग पर बढ़ती हैं ,
वो हमारी ज्योति।
बेटी है परिवार की पहचान, पूज्यता की उच्च गरिमा, प्रेम की निशानी हैं।
समाज में बदलते हैं तारे, बेटियों से रोशनी भरा होता हैं हमारे घर का संसार।
इसलिए हमेशा सर ऊँचा करके चलें, बेटी को स्वतंत्रता और सम्मान से जीने दें। बेटियों को प्रेम और सुरक्षा देकर सबको शिक्षा दें,
बेटी है वरदान बेटी है सम्मान बेटी है पहचान
बेटी को आगे बढ़ाना, कर्तव्य पथ है महान।