Photo by Helena Lopes: pexels

चेतक जैसा बनना है ।
पवन वेग से उड़ना है ।
राह में आए मुश्किल
पीछे नहीं हटना है ।
चेतक जैसा बनना है ।
स्वामी की रक्षा खातिर
जीवन समर्पित करना है
देशप्रेम की स्वयं को
समर्पित करना है ।
चेतक जैसा बनना है ।
नही चाह मुझे महलों की
नही चाह मुझे फूलों की ,
शूलो पर ही चलना है
चेतक जैसा बनना है ।
स्वामी की रक्षा खातिर
ये जीवन समर्पित करना है ।
चेतक जैसा बनना है ।

.    .    .

Discus