Image by worlkd12rs from Pixabay 

जिंदगी बुलबुला है पानी का
कब आए और कब सिमट जाए
एक गुज़ारिश है दोस्तो आपसे
जीवन में खूब आनंद में रहे
खुशी से हंसते हंसते समय बिताए
तभी जीवन जीने की कला का
महत्व समझ आयेगा ।
जो करता है गम ,
तनाव में कैसे जीवन बिताएगा ।
समय मिला है तो खुशी से
जीवन बिता लो
एक दूसरे की करो मदद
जीवन खुशी से बीता लो ।
सुख दुख तो धूप छाव है
आते जाते रहेंगे
इस पल हम सभी साथ है तो
मुस्कराते रहेंगे ।
जिंदगी बुलबुला है पानी का
कब आए और कब सिमट जाए
एक गुज़ारिश है दोस्तो आपसे
जीवन में खूब आनंद में रहे
खुशी से हंसते हंसते समय बिताए

.    .    .

Discus