जिंदगी बुलबुला है पानी का
कब आए और कब सिमट जाए
एक गुज़ारिश है दोस्तो आपसे
जीवन में खूब आनंद में रहे
खुशी से हंसते हंसते समय बिताए
तभी जीवन जीने की कला का
महत्व समझ आयेगा ।
जो करता है गम ,
तनाव में कैसे जीवन बिताएगा ।
समय मिला है तो खुशी से
जीवन बिता लो
एक दूसरे की करो मदद
जीवन खुशी से बीता लो ।
सुख दुख तो धूप छाव है
आते जाते रहेंगे
इस पल हम सभी साथ है तो
मुस्कराते रहेंगे ।
जिंदगी बुलबुला है पानी का
कब आए और कब सिमट जाए
एक गुज़ारिश है दोस्तो आपसे
जीवन में खूब आनंद में रहे
खुशी से हंसते हंसते समय बिताए