दोस्ती एक ऐसा रिश्ता होता है,
जो हमेशा हमारे लिए खास होता है।
सारे दुःखों को भुला देता है,
खुशियों से जीवन में भर देता है।
दोस्ती से हमारा स्वास्थ्य भी ठीक रहता है,
बीमारी की चिंता से मुक्त हम रहते हैं।
दोस्ती हमें जीवन में राहत देती है,
हम अपनी बातें और मन की बातें सांझा करते हैं।
जब दोस्त से मिलते हैं तो चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं,
दिन भर के थकान को भुला देते हैं।
अपनी जिंदगी के जो सारे सपने होते हैं,
दोस्त हमें उन सपनों तक पहुँचाते हैं।
संगीत की तरह हमारे दोस्त हमें हमेशा हंसाते हैं,
मुसीबत में हमारा साथ हमेशा देते हैं।
दोस्ती एक ऐसी खुशबू है,
जो जिंदगी में हमेशा फैलती रहती है।
जब हम अकेले होते हैं
तब दोस्त हमेशा हमारे साथ होते हैं,
दोस्ती से हमारा स्वास्थ्य हमेशा ठीक रहता है।
हम दोस्ती से जीवन में खुश होते हैं,
दोस्तों के साथ हमारी जिंदगी हमेशा खुशियों से भरी रहती है।