हे ईश्वर धन्यवाद तुम्हारा, जो ये जीवन प्रदान किया।
हर एक दिन में जगा दिया, मन में उमंग नव चेतना का निर्माण किया ।
ये जीवन जीना तो तुमने सिखाया, उठना, चलना और रुकना तुमने बताया।
हर एक पल में खुश रहने का राज दिया, अपने संग समय बिताने का दर्शन दिया।
ये जीवन अमूल्य है और बहुमूल्य है, तुमने हमें इसकी महत्वता समझाया।
हमें इसका सदुपयोग करना सिखाया, और दूसरों की मदद करने का जीवन का महत्व बताया।
हे ईश्वर धन्यवाद तुम्हारा, जो इस जीवन को अनुभवित कराया।
हमें सबक सिखाकर आगे बढ़ाया, और इस संसार में खुशहाली का मार्ग दिखाया।
तुम हमेशा हमारे साथ हो, जीवन के हर मोड़ पर सहायता करते हो।
हे ईश्वर हमें सदा आशीर्वाद दो, जीवन के हर दुख और दर्द से बचाओ।
हे ईश्वर दो हमे ज्ञान मिले समाज में सम्मान और पहचान
हे ईश्वर धन्यवाद तुम्हारा, जो ये जीवन प्रदान किया।