कुछ लोग तो लहरों से भी टकरा जाते है,
कुछ जीवन की लहरों में भटकते जाते है।
लेकिन इनमें से कुछ लोग होते है,
जो इन तूफानों से आगे बढ़ते जाते है।
हर बार जब लहरों का सामना करते है,
वे नए सूरज की तरह उभरते जाते है।
बड़े-बड़े संकटों से निपटते हुए,
वे अपने संघर्ष का सबूत देते जाते है।
जीवन की तुफानों से नहीं डरते है,
बल्कि उनसे अपनी मंजिल पाते जाते है।
लहरों की ऊँचाइयों में खुद को ढकेलते हुए,
वे एक नई दुनिया की ओर बढ़ते जाते है।
कुछ लोग तो लहरों से भी टकरा जाते है,
लेकिन इनमें से कुछ लोग होते है,
जो जीवन के तूफानों से नहीं हार मानते,
बल्कि उनसे नयी उमंगों से लड़ते जाते है।
वे ही जीवन में सफल हो पाते है ।