Photo by Prabhala Raghuvir: pexels

चैत्र नवरात्रि आयी है,
हिंदू नववर्ष का त्योहार है,
मां दुर्गा का आशीर्वाद है,
जीवन को सुखी बनाने का वादा है।
अम्बे माँ की आराधना का समय है,
उनकी जय-जयकार का समय है,
सबको सुख-शांति देने का समय है,
चैत्र नवरात्रि का त्योहार है।
चांदी के चमकते सितारों से सजा है,
मां दुर्गा के मंदिर दरबार लगा है,
श्रद्धा भक्ति और आदर से जुड़ा है,
हिंदू नववर्ष का त्योहार है।
मां दुर्गा के नौ अवतार हैं,
हर अवतार में उनकी जय है,
अधर्म का नाश करने वाली हैं,
चैत्र नवरात्रि का त्योहार है।
सभी के जीवन में सुख-शांति का निर्माण हो,
आप सभी को चैत्र नवरात्रि एवं हिंदू नववर्ष की हार्दिक बधाई

.    .    .

Discus