Image by Sasin Tipchai from Pixabay 

जीवन मिला तो कुछ करके जाना है।
हर शक्श को अपना बनाना है
इस शहर से विदा हुए तो ,
दूसरी बस्ती में मजमा लगाना है ।
जीवन मिला तो कुछ करके जाना है
तोड़ कर जंजीर अभिमान की
सबको एक साथ लाना है ।
छल और कपट की दीवार गिराना है ।
जीवन मिला तो कुछ करके जाना है ।
देख कर पीढ़ पराई
दुखियो को गले लगाना है
रोते को हंसाना है
सभी को प्रेम , करूणा , दया
का पाठ पढ़ाना है ।
जीवन मिला तो कुछ करके जाना है ।

.    .    .

Discus