Photo by Kasper Rasmussen on Unsplash

जीवन में न कभी हार मानना,
ये सोच कर जीना,
चाहे जो भी हो जाये,
दिल में उमंग जगाना।

हर बार नयी उमंग लेकर,
अगले कदम बढ़ना,
विचारों को निराश न कर,
नयी राह पर अपना कदम रखना।

जीवन में न कभी हार मानना,
ये अपनी ताकत है,
जीत का एहसास कराकर,
आगे कदम बढ़ाना है।

कभी रुकने का नहीं,
हार मानने का विचार करना,
जीवन के सफर में बढ़ते रहना और अपने सपनों की उड़ान भरना,
जीवन में न कभी हार मानना ।।

.    .    .

Discus