Photo by amirali mirhashemian on Unsplash
कहता है मन मेरा ,
सपनों की दुनिया में कही खो जाऊं,
रंगीन पंख लिए उड़ जाऊं सुदूर आसमां में
अपने पंख फैलाऊ,
खुशियों की लहर में बह जाऊ
मस्त धाराओं की तरह बहू बस सफलता को पार करती जाऊ
चलू सत्य मार्ग पर
असत्य पर जीत पाऊं
कहता है मन मेरा
सुकून की राह पर चल पाऊं
प्यार बांटू इतना की सभी के दिल को छू जाऊ
कहता है मन मेरा
उम्मीदों का जला कर
हर जगह रोशनी फैलाउ
लिखूं कविता ऐसी सभी के मन को छू जाऊ
कहता है मन मेरा........