Photo by Orlando Vera: pexels

मानव तन पाया अगर तो
कठिनाइयों से भी गुजरना होगा ।
दुख मिले हजार राहों में
हंसकर ही सहना होगा
फूल बिछे राह में कितने
कांटो पर तो चलना ही होगा ।
रहे परिस्थिति प्रतिकूल हमेशा
इस मझधार से तो निकलना होगा ।
मानव तन पाया अगर तो
कठिनाइयों से भी गुजरना होगा ।
दुख मिले हजार राहों में
हंसकर ही सहना होगा

.    .    .

Discus