मेरा दोस्त मोबाइल
नए वक्त के दौर में नया दोस्त सबके मन भाता
ये मेरा नया दोस्त मोबाइल कितना काम आता
मोबाइल से बन जाते मेरे सारे काम
चाहे हो बैंक , चाहे करना हो व्यापार
भटक गए हो राह अगर सबको राह दिखाता
नए व्यक्त के दौर में नया दोस्त सबके मन भाता
इसके बिना अब एक पल भी न रहा जाता
नए व्यक्त के दौर में नया दोस्त सबके मन भाता
ये मेरा नया दोस्त मोबाइल कितना काम आता
सबसे बड़ा काम है इसका बिछड़े दोस्तो को मिलाता
मोबाइल से हो गया मेरा अटूट सा नाता
मेरा नया दोस्त मोबाइल कितना काम आता