Image by bohed from Pixabay 

मेरा दोस्त मोबाइल
नए वक्त के दौर में नया दोस्त सबके मन भाता
ये मेरा नया दोस्त मोबाइल कितना काम आता
मोबाइल से बन जाते मेरे सारे काम
चाहे हो बैंक , चाहे करना हो व्यापार
भटक गए हो राह अगर सबको राह दिखाता
नए व्यक्त के दौर में नया दोस्त सबके मन भाता
इसके बिना अब एक पल भी न रहा जाता
नए व्यक्त के दौर में नया दोस्त सबके मन भाता
ये मेरा नया दोस्त मोबाइल कितना काम आता
सबसे बड़ा काम है इसका बिछड़े दोस्तो को मिलाता
मोबाइल से हो गया मेरा अटूट सा नाता
मेरा नया दोस्त मोबाइल कितना काम आता 

.    .    .

Discus