Photo by engin akyurt on Unsplash

राम चंद्र कह गए सिया से
ऐसा कलयुग आएगा
आग तपेगी धरती पर
हर जीव जंतु गर्मी से मरने लग जायेगा ।
काटे थे जितने जंगल लोगो ने
उसका परिणाम बहुत भारी पड़ जायेगा ।
गर्मी से बचने को छायादार वृक्ष मिलना मुश्किल हो जायेगा ।
अभी पड़ रही भारी गर्मी
फिर प्रदूषण के कारण सांसे लेना भी मुश्किल हो जायेगा ।
ग्लोबल वार्मिंग का खतरा और ज्यादा बढ़ जायेगा ।
कही आयेंगे तूफान समुद्र में , तो कही गलेशियर पिघलता जायेगा ।
राम चंद्र कह गए सिया से
ऐसा कलयुग आएगा
यदि रहना है सावधान इन खतरों से बचना होगा , करना होगा समाधान , पर्यावरण के प्रति सजग रहना होगा
पर्यावरण होगा बचाना हर एक प्राणी हर वर्ष एक पौधा अवश्य लगाएगा और लोगो को करेगा जागरूक तभी आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध हवा , पर्याप्त पानी और स्वच्छ वातावरण दे पाएगा ।
मानो मेरी बात औरों को भी समझाओ
एक वृक्ष जरूर लगाओ , पर्यावरण बचाओ , पृथ्वी को बचाओ ।
राम चंद्र कह गए सिया से .......

.    .    .

Discus